उत्तराखंडदुनियामुजफ्फरनगरविविध

चीन के बच्चों में फैली बीमारी क्या है और इससे भारत को कितना ख़तरा

77views
  • सुशीला सिंह
  • पदनाम,बीबीसी संवाददाता

चार साल पहले चीन से शुरू हुए कोविड संक्रमण के मामले धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गए थे और लाखों लोग इसकी चपेट में आए थे.

अब चीन के उत्तरी इलाक़े से बच्चों में निमोनिया की ख़बरें चिंता का विषय बन गई हैं.

कई रिपोर्टों में ये भी दावा किया जा रहा है कि चीन के उत्तरी इलाके के अस्पतालों में बड़ी संख्या में बीमार बच्चे इलाज के लिए आए हैं.

चीन में कोविड को लेकर हटाए गए प्रतिबंध और सर्दी के मौसम को भी साँस की इस बीमारी को जोड़ कर देखा जा रहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से विश्व स्वास्थ्य संगठन की अधिकारी ने कहा है कि चीन में साँस की बीमारी के जो मामले आ रहे हैं, वो कोविड जितने नहीं हैं और इस बात को दोहराया कि हाल के मामलों में कोई नया या असामान्य पैथोजेन नहीं मिला है.

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response